उत्तराखंड: 1800 राजस्व पुलिस ग्राम अब रेगुलर पुलिस के तहत अधिसूचित, दूसरे चरण में इतने होंगे..

0

Uttraakhand News: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के कतिपय भागों में विद्यमान राजस्व पुलिस व्यवस्था को नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत लाये जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण के अन्तर्गत 52 थाने एवं 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार करते हुए कुल 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है। उक्त 1800 गांवों में पुलिस व्यवस्था स्थापित होने से अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी।

इस सम्बन्ध में द्वितीय चरण में 06 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है। नये थाने चौकियों के गठन के अन्तर्गत लगभग 1444 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राजस्व पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है।

Previous articleउत्तराखंड पुलिस में बंपर तबादले, 21 वरिष्ठ अधिकारियों को किया इधर से उधर
Next articleबड़ी ख़बरः UKSSSC जल्द शुरू करेगा भर्ती प्रक्रिया, नकल रोकने को किये सख्त इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here