कुत्तों के हमले से 5 साल की रेजिना के गले की कटी थी नसें, डॉक्टरों ने दिया जीवनदान

0

पौड़ी। बीते 31 जुलाई को पौड़ी बाजार में कुत्तों द्वारा गंभीर रूप से घायल की गई पांच वर्षीय बालिका रेजिना को बेस चिकित्सालय के ईएनटी विभाग ने नया जीवनदान दिया है। दरअसल कुत्तों के झुंड के हमले से बालिका के गले की दो नसें कट गई थी। केस गंभीर होने पर बेस चिकित्सालय में ईएनटी सर्जन डॉ. रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बालिका का त्वरित ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 10 दिनों तक बालिका का बेस चिकित्सालय में इलाज चलने के बाद बिल्कुल स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने गुरुवार को बालिका को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बालिका की जान बचाने और नि:शुल्क सफल इलाज करने पर परिजनों ने डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। आपको बता दें कि पौड़ी से गंभीर रूप से घायल पहुंची पांच वर्षीय रेजिना को बेस चिकित्सालय के ईएनटी एवं एनेस्थिसियो विभाग द्वारा समय पर बेहतर इलाज दिया गया। जिसके बाद पांच वर्षिय बालिका स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुई। विदित है कि बेस चिकित्सालय में बालिका को सफल ऑपरेशन के बाद डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. सीएमएस रावत  ने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए बेस अस्पताल के लिए चिकित्सा सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य बताया था।

Previous articleबारिश के प्रकोप के बीच बढ़ा डेंगू का डंक; अभी तक 174 मामले आए सामने
Next articleचारधाम यात्रा में अब घोड़ों और खच्चरों को लेकर बने नए नियम, पढ़िए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here