उत्तराखंड में जुड़े 82 हजार नए मतदात, पुरुषों की तुलना में महिला वोटर्स में बढ़ोतरी

0

उत्तराखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण के 79 दिनों तक चले अभियान में 82 हजार नए मतदाता बन गए हैं। अब प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 80 लाख 85 हजार 488 से बढ़कर 81 लाख 67 हजार 586 हो गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए सभी आंकड़े सामने रखे हैं। अच्छी खबर यह है कि सभी 13 जिलों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।

पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं में बढ़ोतरी

प्रदेश में कुल 42,35,953 पुरुष और 39,31,320 महिला मतदाता हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या में 37,473 और महिला मतदाताओं की संख्या में 44,603 की वृद्धि हुई है। पुरुषों की तुलना में 7130 अधिक महिलाएं मतदाता बनी हैं। वहीं चार मैदानी जिलों ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में मतदाताओं की वृद्धि दर अधिक रही है। ऊधमसिंहनगर में 20,553, हरिद्वार में 13,882, नैनीताल में 10,992 और देहरादून में 8146 मतदाता बढ़ गए हैं।

ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी

प्रदेश में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 291 से बढ़कर 295 हो गई है। जिसमें अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में एक-एक और उधमसिंहनगर में तीन ट्रांसजेंडर मतदाता बढ़े हैं। जबकि देहरादून में एक ट्रांसजेंडर मतदाता कम हुआ है।

13 जिलों में इतने मतदाता

ऊधमसिंहनगर में 12,93,249, हरिद्वार में 14,29,630, नैनीताल में 7,76,252 और देहरादून में 14,97,150 मतदाता हैं। वहीं उत्तरकाशी में 2,40,832, चमोली में 2,97,980, रुद्रप्रयाग में 1,95,099, टिहरी में 5,29,809, पौड़ी में 5,73,941, पिथौरागढ़ में 3,77,001, बागेश्वर में 2,18,191, अल्मोड़ा में 5,34,297, चंपावत में 2,04,137 मतदाता पुनरीक्षित सूची में सम्मिलित किए गए हैं।

प्रदेश में सर्वाधिक है 30 से 39 साल आयु वर्ग के मतदाता

प्रदेश में आगामी चुनावों में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होगी। इनकी संख्या सर्वाधिक 22,34,611 है। जबकि दूसरे स्थान पर 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं का है। इनकी संख्या में 16,79,715 है। वहीं प्रदेश में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाता 1,18,330, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 1654063 मतदाता हैं। 50 से 59 आयु के बीच 1160014, 60 से 69 वर्ष तक मतदाताओं की संख्या 743415 है। 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 4,14,155 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 1,63,265 मतदाता हैं।

अभी भी 31.09 प्रतिशत मतदाताओं का नहीं हुआ प्रमाणीकरण

वर्तमान में उत्तराखंड में 68.91 प्रतिशत मतदाताओं के निर्वाचक नामावली में आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। 31.09 प्रतिशत मतदाता अभी भी शेष हैं। इनमें सर्वाधिक 48.23 प्रतिशत मतदाता पौड़ी जिले से हैं, जिनका आधार प्रमाणीकरण होना है। इसके बाद 35 प्रतिशत मतदाता हरिद्वार जिले और 32.81 प्रतिशत मतदाता नैनीताल जिले से हैं।

युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य

प्रदेश में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 42,247 मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए गए। इस आयु वर्ग के कुल 2,74,427 युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश में जनगणना-मतदाता लिंगानुपात में 25 का अंतर

बता दें कि प्रदेश में जनगणना लिंगानुपात 953 है, जबकि मतदाता लिंगानुपात 928 है। लिंगानुपात में 25 के अंतर को पाटने का लक्ष्य रखा गया है। यह अंतर पर्वतीय जिलों में सर्वाधिक है। अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 144, टिहरी में 129, बागेश्वर में 121 और रुद्रप्रयाग में 94 है। तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में यह नकारात्मक है। इन जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या में इस अंतर की तुलना में वृद्धि हुई है।

 

Previous articleप्रदेश के खिलाड़ियों को धामी सरकार का तोहफा, सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, अध्यादेश को मिली मंजूरी
Next articleसीएम धामी का बड़ा फैसला, पटवारी भर्ती के बाद अब इन परीक्षाओं की भी होगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here