पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिले के बांसबगड तथा धारचूला की जनता को होली के तोहफे दिए हैं। उन्होंने दोनों स्थानों में 10 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय, स्ट्डी एवं शोध केंद्र बनाने के जिला पंचायत बोर्ड से धनराशि स्वीकृत करा दी है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक नया प्लेटफॉर्म बनेगा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने अपनी पूर्ववर्ती घोषणा के मुताबिक जिला पंचायत बोर्ड से राजकीय इंटर कालेज बांसबगड तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज धारचूला के परिसर में पुस्तकालय, स्ट्डी एवं शोध केंद्र के लिए 5-5 लाख रुपए जारी करवा दिया है। जिला पंचायत पिथौरागढ़ ने इसके लिए निविदाएं भी आंमत्रित कर दी है। एक माह के भीतर दोनों स्थानों पर यह नवाचार नजर आने लगेगा। इससे पूर्व जिपंस जगत मर्तोलिया ने अपने जिला पंचायत वार्ड सरमोली के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिकसैन के परिसर में इस तरह के सेंटर खोलने के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत कराए थे।
खड्ंजा संस्कृति को बदल रहे है मर्तोलिया
जिपंस जगत मर्तोलिया उत्तराखंड ही नहीं देश के पहले सदस्य होंगे जो अपने अधिकार क्षेत्र की निधि को अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर ख़र्च कर रहे है। मर्तोलिया ने कहा कि उन्हें पता है कि उनकी आलोचना भी होगी, लेकिन वे खंड्जा संस्कृति से बाहर निकल कर रोज़ नवाचार का संदेश देने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर निकल रहे है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में वे जिला पंचायत बोर्ड को प्रस्ताव देकर इस तरह के सेंटर स्थापित करते रहेंगे। उनका मकसद है कि इस नवाचार से उत्तराखंड में नयी लकीरें खींचंती रहे। जिसमें समुदाय की भी अहम भूमिका हो।