गैरसैंण में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण सहित इन पर हो सकता है फैसला

0

गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र शुरू हो गया। इसके साथ ही आज ही धामी कैबिनेट की बैठक होनी है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में आरक्षण देने का प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा बैठक में पर्यटन, कार्मिक, वित्त, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा समेत तमाम विभागों से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।

राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण का इंतजार

बता दें कि राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान के मुताबिक उन्होंने इस मसले पर मंत्री एवं सब कमेटी के चेयरमैन सुबोध उनियाल से बात की। मंत्री का कहना है कि इस सत्र में इस पर सकारात्मक कार्यवाही होगी।

Previous articleUttarakhand Budget Session: गैरसैंण में विधानसभा सत्र का हुआ आगाज, सदन के बाहर कांग्रेसियों ने किया हंगामा
Next articleधामी कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण के साथ इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here