उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने फिर जमाई धाक, जीता गोल्ड

0

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उनकी कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

चमोली के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने गोल्ड के अलावा दूसरा कोई मेडल न लाने की जैसे कसम खाई है। पहले भी मानसी ने नेशनल लेबल पर गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस बार उड़नपरी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।

इन प्रतियोगिताओं में जीता मेडल 

2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता

यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता

खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता

नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता

मानसी नेगी कभी खेतों में प्रैक्टिस किया करती थीं और आज नेशनल वेवल पर मेडल जीतकर हर उत्तराखंड का सीना गर्व से चौड़ा कर रही हैं। गजब की प्रतिभा की धनी इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, उस उत्तराखंड में अब मेडल विजेताओं की फौज खड़ी हो रही है।

Previous articleपहाड़ी संस्कृति का अनूठा त्योहार फूलदेई का आगाज, बच्चों ने किया देहरी पूजन, जानिए क्या है पर्व की खासियत
Next articleउत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कहीं गर्मी से मिली राहत तो कहीं ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here