नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कराने वाले यूजर्स को तोहफा दिया गया है। सरकार की ओर से बुधवार को बताया गया कि अगले तीन माह तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले तक 50 रुपये देने होते थे। हालांकि अब आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करके फ्री में आधार कार्ड बनवा पाएंगे। हालांकि अगर आप ऑफलाइन यानी फिजिकल आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराते हैं, तो आपको पहले की तरह ही 50 रुपये चार्ज देना अनिवार्य होगा।
कब तक नहीं लगेगी फीस
आधार कार्ड अपडेट के 50 रुपये चार्ज को 15 मार्च 2023 से लेकर 14 जून 2023 तक मुफ्त रखा गया है। मतलब 14 जून 2023 से पहले आधार अपडेट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
दरअसल आधार कार्ड जारी हुए करीब 10 साल का वक्त हो गया है। इस दौरान कई लोगों के एड्रेस, नाम बदल गए हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों को देखते हुए UIDAI की ओर से सभी आधार कार्ड को अपडेट करने का सुझाव दिया है। आधार अपडेट की ऑनलाइन रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से 50 रुपये फीस को खत्म कर दिया गया है।
कैसे ऑनलाइन आधार करें अपडेट
स्टेप 1: सबसे पहले myAadhaar portal पर जाएं, जहां Update your Address Online पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद Proceed to Update Address पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: फिर एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें अपने 12 डिजिट क आधार नंबर को दर्ज करना होगा। फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेज जाएगा, जिससे वेरिफाई कराना होगा।
स्टेप 5: इसके बाद एड्रेस प्रूफ को अपलोड करके सब्मिट करना होगा।
स्टेप 6: इसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा। और 14 डिजिट का URN जेनरेट होगा। इसी URN की मदद से आधार अपडेट स्टेटस का पता लगाकर उसे डाउनलोड कर पाएंगे।