प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, लुढ़का पारा, पहाड़ों में बढ़ी ठंड, येलो अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शुक्रवार शाम से मैदान में बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि हुई। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी ने ठंडक बढ़ा दी है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बदरी- केदारनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

मैदानों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि दुश्वारी बढ़ा रही है। पहाड़ों में हल्की वर्षा और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई है। रात भर रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, हरिद्वार और रुड़की में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भी भर गया। वहीं शनिवार तड़के से ही देहरादून सहित राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही। केदारनाथ, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बर्फबारी का येलो अलर्ट

आने वाले चार दिनों में भी मौसम का रुख बदला रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। जिसका असर ठंड के रूप में मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी

Previous articleउम्र पर जज्बा भारी…77 साल के मंगतराम ने एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल
Next articleअंकिता हत्याकांड: आज तय होंगे आरोप, तीनों आरोपी एडीजे कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here