मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर आ सकता है फैसला

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज शाम पांच बजे होगी। इस बैठक में आबकारी नीति के साथ ही वित्त, राजस्व, शिक्षा, परिवहन एवं आपदा से संबंधित बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

इसके साथ ही विभिन्न विभागीय नीतियों को भी संशोधन के लिए लाया जा सकता है। इस माह मंत्रिमंडल की यह चौथी बैठक होगी। इनमें पहली बैठक देहरादून में तो दूसरी व तीसरी बैठक गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हुई थीं।

इन पेंशनों में बढ़ोत्तरी करेगी सरकार

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में सरकार बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में है। इन पेंशन योजनाओं में सौ से दो सौ रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि की जा सकती है। समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास के अनुसार के अनुसार इन दोनों पेंशन में वृद्धि के संबंध में विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। फिर इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।

प्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी सहायता के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग विभिन्न वर्गों के लिए पेंशन योजनाएं संचालित कर रहा है। इस कड़ी में सरकार ने पिछले वर्ष 21 अप्रैल को वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 1500 रुपये प्रतिमाह कर दिया था।

पिछले कुछ समय से निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग उठाई जा रही है, ताकि लाभार्थियों को कुछ और राहत मिल सके। अब सरकार ने भी इसे स्वीकारते हुए निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में वृद्धि के लिए कसरत प्रारंभ कर दी है।

Previous articleउत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन पर छेड़खानी का आरोप, छात्रों ने जमकर काटा हंगामा; हाईवे भी जाम
Next articleप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता साफ, कार्मिक विभाग से मिली मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here