श्रीदेव सुमन विवि से नदारद दिखे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा

0

टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल मुख्यालय में अधिकारियों के उपस्थित न रहने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया।

उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विवि मुख्यालय से कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी नदारद रहते हैं। डिग्री माइग्रेशन लेने छात्र दूर-दूर से विवि पहुंचते हैं लेकिन अधिकारियों के न रहने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। उन्होंने विवि में क्रय किए गए फर्नीचर, कंप्यूटर और अन्य सामग्री की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

नदारद दिखे तमाम अधिकारी

सोमवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोहनवीर सिंह सजवाण के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधि बादशाहीथील श्रीदेव सुमन विवि पहुंचे। उन्होंने विवि में कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के उपस्थित न होने पर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, गोपेश्वर और उत्तरकाशी से छात्र डिग्री, माइग्रेशन लेने और परीक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर विवि पहुंचे हैं, लेकिन विवि में जिम्मेदार अधिकारियों के उपस्थित न रहने पर छात्रों को समस्या के समाधान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बाद में उन्होंने विवि के सहायक कुलसचिव प्रशासन देवेंद्र सिंह रावत, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत विष्ट, डॉ. बीएल आर्य से मुलाकात कर उन्हें समस्या के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को बताया कि ऋषिकेश कैंपस में बैठक होने के कारण कुलपति वहां गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विवि ने बिना टेंडर के लाखों की सामग्री क्रय की है। उन्होंने जांच की मांग की सहायक कुलसचिव ने कहा कि कुलपति और कुलसचिव को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा। छात्रों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाता है। इस मौके पर भाजपा महामंत्री नीरज खत्री, वीरेंद्र सेमवाल, अंकित सिंह, राकेश मोहन, दिगविजय सिंह व हरीश नेगी उपस्थित रहे।

Previous articleकैबिनेट ब्रेकिंग: धामी मंत्रिमंडल में इन फैसलों पर लगी मुहर
Next articleउत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, पूर्णागिरि मार्ग पर आया मलबा, भारी बारिश का अलर्ट भी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here