केदारनाथ धाम में लगातार एक सप्ताह से बर्फबारी और बारिश हो रही है। वहीं केदारनाथ यात्रा को लेकर रास्ते बर्फ हटाने का काम भी चल रहा है। ऐसे में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गई है। आज केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटा है। ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है। ग्लेशियर से मार्ग की तबाही देख वहां काम कर रहे श्रमिक भी हैरान हैं।
मार्ग पर इतना बड़ा ग्लेशियर टूटा है कि वो अपने साथ रास्ते को तो तोड़कर ले ही गया, लोहे की मजबूत रेलिंग भी कहां गायब हुई पता ही नहीं चल रहा है। अब उस रास्ते पर सिर्फ बर्फ के बड़े-बड़े गोले और बर्फ की खतरनाक ढलान दिख रही है। केदारनाथ मार्ग की ये हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे बनाने में अब कई दिन और मेहनत करनी पड़ेगी।
बता दें कि 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होनी है। केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल मार्ग को साफ किया जा रहा है। लेकिन मार्ग से बर्फ हटाने वाली टीमों को बहुत मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। धाम में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं।