टिहरी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, मोटर मार्ग पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, यातायात हुआ बंद

0

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर, टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों के ऊपरी हिस्से में जीवन यापन करने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ठंड से बचने के लिए पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।

उधर, भारी बारिश के चलते छ्तियारा- खवाड़ा मोटर मार्ग पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। बोल्डर गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी हैं। सड़क मार्ग बंद होने से इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं।

 

 

Previous articleसरकारी नौकरी : बैंक में 5000 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
Next articleसड़क बदहाल, लोग परेशान, नहीं हो रहा समस्या का समाधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here