Amritpal Singh को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, सीमाएं सील, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

0

देहरादून। खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब न केवल पंजाब बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आशंका है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है। पंजाब पुलिस की इस सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य की सीमाओं पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है, बल्कि एसटीएफ को भी इसके मद्देनजर धरपकड़ के लिए जिम्मेदारी दी है। साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल बॉर्डर के साथ ही हिमाचल बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सीमा पर भी पुलिस अपनी निगाहें बनाए हुए हैं। बड़ी बात येहैकि अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है, जिसके लिए पंजाब पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से जुड़े कई इनपुट मिल रहे हैं। इसी में एक इनपुट यह भी हैकि अमृतपाल सिंह नेपाल भागना चाहता है और इसके लिए वह उत्तराखंड का रास्ता अख्ति यार कर सकता है। राज्य में इसी सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

हालांकि, इससे पहले उधम सिंह नगर में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को गुमराह करने की संभावना के बीच पुलिस कई लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है, लेकिन अब अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में दाखिल होने की संभावना पर उत्तराखंड के बॉर्डर को सील करने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है। उधर, उत्तराखंड एसटीएफ भी तमाम सूचनाओं के आधार पर अलर्ट मोड में आ चुकी है।

 

Previous articleदिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने भेजा 70 लाख का नोटिस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Next articleउत्तराखंड: हर घर में नल से पहुंचेगा जल, केंद्र ने 403 करोड़ की तीसरी किश्त की जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here