साइबर ठग की जालसाजी, शख्स को परिचित बताकर ठगे लाखों रुपए

0

देहरादून। साइबर ठगों का आतंक काम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दून में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को फोन कर खुद को उसका परिचित बताया और झांसे में लेकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शख्स ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

 

यह है पूरा मामला

सुभाष रोड निवासी डीपी बिजल्वाण ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की शाम उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि उसका नाम विजय है और वह उनका परिचित है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विजय उनके परिचित थे और आवाज भी उससे मिलती-जुलती थी। व्यक्ति ने पहले डीपी बिजल्वाण का हालचाल पूछा। इस दौरान उसने कहा कि किसी ने उसे रुपये देने हैं, लेकिन उसका गूगल पे इस समय काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसने बिजल्वाण के गूगल पे नंबर पर रुपये मंगवाने की बात कही। इस पर बिजल्वाण ने हामी भर दी।

 

जालसाज ने ऐसे लगाया एक लाख रुपये का चूना

ठग ने कहा कि जो रुपये आपके खाते में ट्रांसफर होंगे, वह गूगल पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर देना। उसके बाद कई मैसेज शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए, जिसमें इस तरह से प्रदर्शित हो रहा था कि शिकायतकर्ता के खाते में रकम ट्रांसफर की जा रही है। इस बीच बिजल्वाण के फोन नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर होने की बात लिखी थी। बिजल्वाण को लगा कि एक लाख रुपये उनके खाते में आ चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर ठग के गूगल पे नंबर पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि नहीं आई।

जल्द होगा खुलासा

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा

Previous articleउत्तरकाशी: आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 350 बकरियां मरी!
Next article“रामनगर खालिस्तान का हिस्सा है” कहकर सिख फॉर जस्टिस के मुखिया ने सीएम धामी को दी धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here