चमोली: मौसम विभाग ने चमोली जिले समेत प्रदेश के अन्य जिलों के ऊंचाई वाले जिलों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला पिछले दो दिनों से पहले ही जारी है।
बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी नीती और माणा घाटियों में सुबह आठ बजे तक बर्फबारी हुई। इससे खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने आपदा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच की चेतावनी दी है और उन्होंने सतर्क रहने की हिदायत दी है।