कोरोना संकटः काशीपुर तीन दिन के लिए लाॅकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवा की अनुमति

0

काशीपुरः उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों की अपेक्षा मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऊधमसिंह नगर में एक दिन में 41 लोगों के संक्रमित पाये जाने पर स्थानीय प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। एसडीएम काशीपुर ने आगामी 3 दिन के लिए काशीपुर में पूरी तरह लाॅकडाउन लागू कर दिया है। शहर को आज सुबह 10 बजे से 13 जुलाई तक के लिए पाबंद कर दिया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की अनुमति रहेगी।

एसडीएम काशीपुर गौरव कुमार के मुताबिक जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन लागू किया गया। लाकडाउन के दौरान सभी लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान सिर्फ दवा, सरकारी और निजी अस्पताल, सब्जी एवं डेयरी से संबंधित दुकाने खुली रहेंगी। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ उत्तराखंड कोविड-19 नियामक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleगहलोत सरकारः तख्तापलट की साज़िश का खुलासा, एसओजी ने किये दो गिरफ्तार
Next articleमित्र मिलनः सिंधिया से मिले पायलट, ट्वीट से मची कांग्रेस में खलबली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here