रूड़कीः देश के प्रतिष्ठित ईजीनियरिंग काॅलेज आईआईटी रुड़की में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने खुद को हॉस्टल के कमरे बंद किया। इस दौरान छात्रा ने कमरे के अंदर जमकर हंगामा किया। आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को बाहर निकालने के काफी प्रयास किये, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह छात्रा को बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने रविवार को हॉस्टल के कमरे में खुद को बंद कर लिया और शोर मचाने लगी। छात्राओं ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों को दी। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसने अंदर से गेट नहीं खोला। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने भी छात्रा को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन घंटों तक छात्रा ने गेट नहीं खोला। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला और आईआईटी की महिला स्टाफ के सुपुर्द किया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि छात्रा मानसिक रूप से बीमार चल रही है। उसका उपचार भी चल रहा है।