उत्तराखंड: बर्फीला तूफान आने की चेतावनी, इन जिलों को किया अलर्ट

0

देहरादून। राज्य में एक बार फिर मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर DM को निर्देश दिए गए हैं। आपदा विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों को ऊंचाई वाली जगहों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRI) ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट के अनुसार इन जिलों में हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बर्फीला तूफान (एवलांच) आ सकता है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार NDRF, SDRF के साथ ही संबंधित जिलों के DM और SSP को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, केदारनाथ में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण रोक दिए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने हैं।

उत्तराखंड में 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। अब 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं।

Previous articleचारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, जानिए कब हटेगी पाबंदी
Next articleयहां हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here