मौसमः उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, यमुनोत्री धाम की चोटियों पर हुआ हिमपात

0

उत्तरकाशीः सूबे में मौसम का मिजाज़ लगातार बदल रहा है। दोपहर बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। इस बीच यमुनोत्री धाम की पहाडियों पर जमकर हिमपात हुआ।

माह के अंत में मौसम रहेगा खराब
प्रदेश में मौसम को लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। प्रदेश में अप्रैल के अंत तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी। तो वहीं निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इन जिलों में बर्फबारी की संभावना भी है। जबकि इस दौरान प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Previous articleCM धामी ने बाबा केदार से मांगा देश-प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद
Next articleआयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अस्पतालों में भी मिलेगा मुफ्त इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here