नंदप्रयाग में वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर पंचायत 80 लाख में पुल तैयार करेगी। नगर पंचायत के अधिकारियों की माने तो मई माह तक पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।
बता दें, नंदप्रयाग में नंदाकिनी नदी पर बना नंदप्रयाग-मास पैदल पुल क्षेत्र के मासौं, देवखाल, दादड़, कफल खेत, कोट, कंडारा सहित कई गांवों को नंदप्रयाग बाजार से जोड़ता है। साथ ही इन गांवों का शमशान का भी यह मुख्य मार्ग है। 2013 की आपदा के दौरान पुल का एक हिस्सा नंदाकिनी के बहाव में बह गया था। स्थानीय निवासी तेजवीर कंडेरी व अब्बल सिंह का कहना है कि पैदल पुल का निर्माण न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
पुल के दोनों ओर पर आधार तैयार हैं। पुल के शेष हिस्से का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि पुल निर्माण की सामग्री पहुंच गई है। जल्द ही पुल के शेष हिस्से का निर्माण कर दिया जाएगा।