केदारनाथ धाम में बारिश-बर्फबारी जारी…मौसम की दुश्वारियों पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी

0

प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही रोजाना बारिश और बर्फबारी हो रही है। इससे जहां यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, बावजूद इसके तीर्थयात्रियों को आस्था डगमगाई नहीं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।

बता दें कि केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। धाम में बारिश और बर्फबारी जारी है। लेकिन इसके बाद भी बाबा के केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोनप्रयाग से सुबह छह बजे तक 1520 श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। वहीं, धाम में पहले से मौजूद श्रद्धालुओं को टोकन व्यवस्था के जरिए दर्शन कराए जा रहे हैं।

केदारनाथ में रात 11 से सुबह पांच बजे तक भक्तों की बुकिंग की गई पूजाएं हो रही हैं। कपाट खुलने के बाद अभी भीड़ के चलते सिर्फ षोडषोपचार अभिषेक पूजा हो रही है। साथ ही सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

 

Previous articleपहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, येलो अलर्ट जारी
Next articleदेर रात यहां हुआ सड़क हादसा, एक युवक की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here