बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में हो रहा डिजिटल दान, किसने लगाए Paytm कोड?

0

अक्सर चारधाम यात्रा शुरू होते ही ठग भी सक्रिय हो जाते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर देश-विदेश के कई तीर्थयात्री ठगे जाते हैं। लेकिन अब इन ठगों ने तीर्थ यात्रियों को ठगने का एक नया तरीका इजाद किया है। दरअसल, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में कई स्थानों पर दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को कैश की बजाय ड‍िज‍िटल डोनेशन करने में कोई समस्‍या नहीं आए, इसके ल‍िए क्‍यूआर कोड के बोर्ड लगाए गए हैं। लेक‍िन इस तरह लगाए गए क‍िसी भी क्‍यूआर बोर्ड से केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर समिति ने साफ इनकार क‍िया है और इस संबंध में पुल‍िस को तहरीर भी दी गई है।

बता दें कि मंदिर में कई स्थानों पर दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाने के मामले में बीकेटीसी ने पुलिस को तहरीर दी है। समिति का कहना है कि मंदिरों में दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड बीकेटीसी की ओर से नहीं लगाए गए थे।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की।

इसके बाद केदारनाथ मंदिर अधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी अधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी की ओर से वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Previous articleसीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात; डेढ़ घंटे चली बातचीत, इन विषयों पर हुई चर्चा…
Next articleजौलीग्रांट के जंगल में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here