Breaking: ऋषिकेश मारपीट प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर मंत्री के PRO विजलवान पर मुकदमा दर्ज

0

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई की गई है। प्रकरण में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के PRO कुशल बिजलवान को नामजद करते हुए अन्य अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरेंद्र नेगी नाम के युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है

मारपीट में शामिल अन्य प्रमुख लोगों को बचाते हुए पुलिस ने सिर्फ PRO कुशल बिजलवान को नामजद किया, बलवा गाली-गलौज व मारपीट के आरोपों में बिजलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

बता दें कि सुरेंद्र सिंह नेगी ने एफआईआर में बकायदा मंत्री का नाम लिखा था लेकिन पुलिस ने मंत्री को नामजद नहीं किया है।

क्या है पूरा मामला

प्रदेश में राजनीतिक माहौल मंगलवार को उस समय बहुत गरमा गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका गनर बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखे। वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सड़क किनारे अपने वाहन के पास खड़े होकर शिवाजी नगर निवासी युवक सुरेंद्र सिंह नेगी से बात कर रहे हैं। बातचीत अचानक हाथापाई में बदल गई। वीडियो में मंत्री सुरेंद्र पर थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका गनर भी हाथापाई करने के बाद लातें मारते हुए दिख रहा है।

 

 

 

 

 

 

Previous articleतीर्थ यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री हाईवे पर हुई हादसे का शिकार, बाल बाल बची जान
Next articleचारधाम स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को केंद्र से 28 करोड़ की मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here