सालों बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने किया BJP का सूपड़ा साफ, उत्तराखंड कांग्रेस में जश्न का माहौल; हरदा ने ट्वीट किया ‘थैंक्यू कर्नाटका’

0

 

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं।  सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस फिलहाल बहुमत की स्थिति में नज़र आ रही है। जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी कर्नाटक में कांग्रेस की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। हरीश रावत ने ट्वीट कर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है। हरीश रावत ने लिखा ‘ थैंक्यू_कर्नाटका, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद! हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते, थैंक्यू_हिमाचल! एक मौका हमारे पास भी आया था संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का विधानसभा चुनाव में, हम उस मौके को गंवा बैठे।

देहरादून कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बढ़त और जीत पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कर्नाटक चुनाव में जो भी नतीजे सामने आ रहे वो सब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करके अपनी शानदार वापसी की है। कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में भी जश्न का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया। कहीं पटाखे जलाए तो कहीं एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर कर्नाटक जीत की खुशी मनाई।

 

 

Previous articleसरकार का प्रायोग फैल, CBSE बोर्ड रिजल्ट में फिसड्डी रहे प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय
Next articleविश्वविद्यालयों में समर्थ पोर्टल से होंगे प्रवेश, 10 महाविद्यालयों के लिये बच्चे कर सकते हैं आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here