बड़े पैमाने पर हो रही गोकशी का पर्दाफाश, कॉम्बिग के दौरान पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली

0

 

रुड़की: हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं मौके से तीन बदमाश फरार हो गए हैं। बताया गया है कि गौ तस्कर जंगल में बड़े पैमाने पर गोकशी कर रहे थे।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के सावनसेर के जंगल में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कॉम्बिग शुरू की। इसी बीच गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान दो गौ तस्करों को गोली लग गई, जबकि मौके से उनके अन्य साथी भागने में सफल हो गए। सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की तलाश की लेकिन दोनों तस्कर भाग निकले। वहीं दोनों घायल बदमाशों को रूड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। गौर हो कि तीन दिन पहले भी बहादराबाद थाना क्षेत्र में भी इसी तरह से गौ तस्करों से पुलिस का आमना-सामना हो गया था। वहीं जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर को गोली लगी थी।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में मवेशी बंधे हुए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बड़ी संख्या में वहां पर मवेशी मिले और करीब पांच लोग वहां पर मौजूद थे। पुलिस को अपनी ओर आता देख उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आस मोहम्मद निवासी चांदपुर जिस पर पांच मुकदमें दर्ज हैं। वहीं दूसरे बदमाश का नाम रिहान निवासी भगवानपुर जिस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं को गिरफ्तार किया गया है। तीन बदमाश मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

Previous articleअच्छी खबर: एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 75% सब्सिडी देगी सरकार
Next articleखटीमा में बाघ का आतंक, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here