Post Views: 179
नई दिल्ली : चार दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस ने आखिरकार कर्नाटक के CM का नाम फाइनल कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर सिद्धारमैया के ऊपर भरोसा जताया है. सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुहर लगा दी है.
कर्नाटक CM की रेस में सिद्धारमैया अपने प्रतिद्वंद्वी डीके शिवकुमार पर भारी पड़े. वह कल शपथ ले सकते हैं. वहीं, डीके शिवकुमार के सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. माना जजा रहा है DK उप मुख्यमत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. जानकारी के अनुसार डीके को दो अहम मंत्रालय भी दिए जायेंगे.