बड़ा खुलासाः गहलोत सरकार की डूबती नैया की खेवैया बनी वसुंधरा राजे !, आखिर क्यों…?

0

राजस्थान में एक ओर जहां तापमान कुलांचे भर रहा है तो वहीं सूबे की सियासत का पारा भी हद पार कर रहा है। कांग्रेस का पायलट बगावत पर उतर आया तो बुजुर्ग गहलोत ने राजनीतिक गुगली डाल सचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया। लेकिन इस सियासी ड्रामे के पीछे रानी साहिबा ने उम्दा भूमिका निभाई। दरअसल संकट में फंसे बुजुर्ग गहलोत को भंवर से निकालने में वसुंदरा राजे की भूमिका को अहम बताया जा रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने खुलासा कर इस बात से जैसे ही पर्दा हटाया, भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक गई। जो भाजपा कांग्रेस मुक्त राजस्थान का सपना संजो रही थी। उसी भाजपा की सबसे बड़ी लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद की जमीन बचाने के लिए धुर विरोधी गहलोत को अंदरखाने गले लगा दिया और सरकार पर घिरे संकट को कुछ हद तक दूर कर दिया।

जयपुरः राजस्थान की राजनीति बड़ी करवट ले रही है। ऐसा प्रदेश के नागौर लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के साझेदार हुनमान बेनीवाल के दावों से स्पष्ट हो रहा है। उन्होंने राजस्थान बीजेपी की दिग्गज नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा ही अशोक गहलोत की कांग्रेसी सरकार की डूबती नैया की खेवैया बनी हुई हैं।

गहलोत के बागियों को राजे ने डाला चारा
बेनीवाल ने इससे पहले की बीजेपी सरकार में सीएम रहीं वसुंधरा राजे पर बेहिचक आरोप लगाए। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट में साफ कहा कि बीजेपी की दिग्गज नेता राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए विधायकों को फोन तक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा का प्रभाव इतना है कि विधायक उनके निर्देश पर रास्ते से लौट जा रहे हैं।

राजे और गहलोत का गठजोड़
बेनीवाल ने लिखा, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है, राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए! नागौर सांसद ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह, उनके दफ्तर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी रास्थान और अपनी पार्टी आरएलपी को टैग भी किया है।

  • हाइलाइट्स
  • नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगाए।
  • सांसद ने कहा, अशोक गहलोत सरकार को बचाने के लिए पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे पुरजोर प्रयास कर रही हैं।
  • वसुंधरा की ओर से कांग्रेस के कई विधायकों को इस बारे में फोन किए गए हैं।
  • बेनीवाल ने कहा- दो विधायक वसुंधरा के फोन के बाद बीच रास्ते से वापस लौटे।

वसुंधरा ने किया विधायक को फोन
बेनीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने दो विधायकों की पहचान का भी खुलासा कर दिया और दावा किया कि इनके पास वसुंधरा का फोन गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में अपने करीबी विधायकों से फोन पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही। सीकर और नागौर जिले के एक-एक जाट विधायक को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है! उन्होंने आगे लिखा, प्रदेश और देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है!

भूचाल ला सकता है बेनीवाल का दावा
बेनीवाल के ये दावे न केवल राजस्थान की राजनीति बल्कि बीजेपी के अंदर भूचाल ला सकते हैं। बेनीवाल ने अपने ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। हालांकि, हनुमान बेनीवाल पिछले कई सालों से यह आरोप लगाते आए हैं कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच गठजोड़ है। अब सचिन पायलट का भी ऐसा ही बयान सामने आ चुका है जिसके बाद बेनीवाल ने फिर से वसुंधरा राजे पर सीएम अशोक गहलोत की मदद करने का आरोप लगाया है।

Previous articleकोरोना वैक्सीनः पटना एम्स में मानव ट्रायल शुरू, 8 लोगों को दी गई दवा
Next articleलोकपर्वः प्रदेश भर में हरेला की धूम, लाखों पौधे रोप लोगों ने किया धरती का श्रृंगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here