उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश, मैदान में चली आंधी

0

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर दोपहर बाद करवट बदली। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। उधर, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली।

एक जून तक येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने आज सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जबकि, मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश और गर्जना होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Previous articleआखिर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलटों ने क्यों किया ट्रेन के आगे विरोध प्रदर्शन
Next articleचारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, एक माह में ही तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here