ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए ये बड़े फैसले

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आहूत की गई। इस दौरान कई अहम फैसलों में मुहर लगी।

 

कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले

राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में संशोधन, राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल अब 6 साल का होगा, पहले 5 साल था कार्यकाल

दूसरे मद आवास विभाग का है, प्राधिकारण क़ो दोबारा जीवित किया गया है। नक्शा स्वीकृति के लिए आउट सोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति होगी।

आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला, बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउटलेट जारी कर देगा

नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे। पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा

पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला, 37 पद बनाए गए हैं विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में

केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं, केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया

राजस्व विभाग में बड़ा फैसला, संग्रह अमीनो क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 में

उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्रवृति

नैनीताल उच्च न्यायालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर 26.08 हेक्टेयर भूमि गोलापर में शिफ्ट करने की तैयारी

Previous articleउत्तराखंड में आफत की बारिश, कहीं मलबे में डंपर फंसा, कहीं भूस्खलन से यातायात ठप
Next articleपर्यटकों के लिए खुली विश्व धरोहर फूलों की घाटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here