दून के फुटबालर शाश्वत एशियाई कप के लिए सिलेक्ट, जल्द भारतीय टीम की जर्सी में आएंगे नजर

0

देहरादून। देहरादून निवासी युवा फुटबालर शाश्वत पंवार भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। शाश्वत बतौर फारवर्ड टीम में खेलेंगे। दरअसल, देहरादून के शाश्वत का चयन एशियाई कप के लिए भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ है। एशियाई कप के लिए शाश्वत बीते दो महीनों से स्पेन व जर्मनी में टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
थाइलैंड में आगामी 16 जून से एशियाई कप का आयोजन शुरू हो रहा है। भारतीय टीम की जर्सी में दून के युवा फुटबालर शाश्वत पंवार बतौर फारवर्ड खेलते नजर आएंगे। उत्तराखंड से शाश्वत एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन एशियाई कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

पांच साल की उम्र से फुटबाल खेल रहे शाश्वत
शाश्वत पंवार के पिता धीरेंद्र पंवार ने बताया कि शाश्वत ने पांच साल की उम्र से ही फुटबाल खेलना शुरू कर दिया था। बचपन से ही वह फुटबाल के प्रति लगाव रखते थे, उनकी लगन को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू कराई। बताया कि शाश्वत ने फुटबाल की बारीकियां बाइचुंग भूटिया एकेडमी से सीखी हैं। इसके बाद उनका चयन भारतीय कैंप के लिए हुआ। जिसमें उन्होंने जर्मनी व स्पेन में बीते दो महीनों तक अभ्यास व अभ्यास मैच खेले। यहां से उनका चयन भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ जो आगामी एशियाई कप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

Previous articleदिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, मौत
Next articleयहां यूपी के पर्यटकों के साथ हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here