हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हादसा, ग्लेशियर खिसकने से श्रद्धालु की मौत, यात्रा रुकी

0

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के पास ग्लेशियर खिसकने से यात्रा मार्ग बंद हो गया है। वहीं इससे यात्रा भी रुकी हुई है। उधर, ग्लेशियर खिसकने से बर्फ की चपेट में छह श्रद्धालु आ गए थे। जिसमें से एक महिला श्रद्धालु अमृतसर निवासी 37 वर्षीय कमलजीत कौर लापता हो गई थी। महिला के पति समेत पांच श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया था। वहीं आज बर्फ में लापता हुई महिला की तलाश में आज फिर सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद किया।

बता दें कि रविवार को अंतिम जत्थे में शामिल छह तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब से समय पर निकल गए थे, लेकिन अधिक थकान होने के कारण शाम 6 बजे अटलाकुड़ी तक ही पहुंच पाए। जिस वक्त तीर्थयात्री ग्लेशियर प्वाइंट से गुजर रहे थे, अचानक बर्फ खिसककर मार्ग पर आ गई। जिससे तीर्थयात्री बर्फ के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पांच तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाल लिया। रेस्क्यू किए तीर्थयात्रियों में कमलजीत कौर के पति जसप्रीत सिंह, बेटी मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और रवनीत सिंह शामिल हैं। वहीं, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पांचों तीर्थयात्रियों का घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में उपचार किया गया, इनमें तीन महिलाएं हैं।

Previous articleयहां यूपी के पर्यटकों के साथ हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल
Next articleWORLD ENVIRONMENT DAY 2023: विश्व पर्यावरण दिवस सीएम धामी की जनता से अपील, जानें आज का इतिहास और थीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here