कोरोना संकटः लाॅकडाउन हो सकता है संपूर्ण उत्तराखंड, सीमाएं भी होंगी सील!

0

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार शनिवार और रविवार को सूबे में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर सकती है। इतना नहीं राज्य की सीमाओं को भी सील किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। 

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को ताजा हालातों पूरी गहनता से विचार कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने और पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है केवल उन्हें ही कुछ शर्तों के साथ आने की छूट दी जाए। साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले। 

सतर्क हैं सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बरसात में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर लोगों को लगातार सजग कर रहे हैं। उन्होंने आगाह किया था कि बरसात में नमी बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस के हवा में फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए वे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के साथ सभी नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं। लगातार बढ़़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं।अनलॉक-2 में यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य की सीमाएं बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए खोली जाए। धीरे-धीरे राज्य के भीतर के हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे हालातों में अचानक कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि से स्थिति कठिन और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

Previous articleलोकपर्वः प्रदेश भर में हरेला की धूम, लाखों पौधे रोप लोगों ने किया धरती का श्रृंगार
Next articleकोरोना संकटः सरकार का फैसला, 2 दिन लाॅकडाउन रहेगा उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here