दिल्ली के युवक की हरिद्वार में दबंगाई, चालान कटने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ की बहस, फिर ऐसे आई अक्ल ठिकाने

0

हरिद्वार। चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। लोग कई घंटे जाम में फंस रहे हैं। वहीं जाम को देखते हुए यातायात पुलिस भी मुस्तैद है। लेकिन बावजूद इसके हरिद्वार में गंगा स्नान को आ रहे लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दिल्ली से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया।
वहीं मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो इस युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल किया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस दौरान खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की। आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक ना चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। यही नहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।
हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक रेखा यादव के अनुसार दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जायेगी। रेखा यादव ने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा अपने आपको दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताया जा रहा है, जिसके लिए वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यदि यह सही साबित होता है, तो हमारे द्वारा पत्र भेजकर इसकी शिकायत की जाएगी। साथ ही महिला पुलिसकर्मी से भी पूरी वार्तालाप की जानकारी ली जा रही है। इसी के साथ रेखा यादव ने हरिद्वार आने वाले अन्य श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें। इधर उधर गाड़ी पार्क ना करें। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। इससे आमजन को काफी समस्या होती है।

Previous articleUttarkashi: बढ़ा तनाव, दुकानें खाली करने के पोस्टर चस्पा, शहर छोड़कर भागे कई व्यापारी
Next articleयुवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जल्द इन पदों पर निकलेगी भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here