केदारनाथ धाम में रील बनाने वालों की अब खैर नहीं!

0

प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर है। देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। खासकर केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को जमावड़ा सबसे ज्यादा है। यहां लोग श्रद्धाभाव से कम और फैसम होने के मकसद से भी पहुंचने लगे हैं। जिसकी वजह से केदारनाथ धाम तीर्थस्थल से अब पर्यटन स्थल में तब्दील हो रहा है। वहीं यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने फोलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए केदारनाथ आकर कंटेंट बना रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है।
दरअसल इन दिनों बाबा केदार के दरबार में रील्स बनाने की होड़ लग गई है। लोग भगवान के दरबार में भी वीडियो बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। क्यूआरटी टीम को यू-ट्यूबर्स एवं रील्स बनाने के नाम पर धाम की पवित्रता बिगाड़कर दूसरे तरीके से प्रस्तुत करने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों पर गोपनीय ढंग से छापामारी कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत के निर्देश दिए।
बता दें कि केदारनाथ में आयोजित बैठक यात्रा मजिस्ट्रेट एसडीएम विजय नाथ शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केदारनाथ धाम यात्रा में आ रही चुनौतियों व इनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। मन्दिर परिसर सहित श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध के लिए लोनिवि को क्षतिग्रस्त बैरिकेडिंग की मरम्मत करने, मन्दिर दर्शन में सरलता के लिए मन्दिर परिसर सहित लाइन व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व मधुर व्यवहार करने, खोया पाया केन्द्र को मजबूत बनाए रखने, केदारनाथ धाम सहित मन्दिर परिसर, गलियों में साफ-सफाई बनाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। केदारनाथ धाम की पवित्रता व मर्यादा भंग करने व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ-साथ घोड़ा-खच्चर एवं डण्डी-कण्डी संचालकों की ओर से श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, धाम में अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों के लिए गोपनीय ढंग से छापामारी कर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाने की के निर्देश भी दिए।

Previous articleअब उत्तराखंड पर है चीन की नजर, सैन्य बुनियादी ढांचा बढ़ाने पर है फोकस
Next articleलिव इन पार्टनर के किए टुकड़े, कुकर में उबाले, मिक्सी में पीसकर कुत्तों को खिलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here