अब WhatsApp पर बनाएं चैनल, नए फीचर से बदल जाएगा अंदाज

0

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने एक नए फीचर को पेश किया है जिसे Channels नाम दिया गया है। इस चैनल फीचर की मदद से एक बड़े ग्रुप में किसी मैसेज को ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा। WhatsApp Channels फीचर कॉलेज, संस्था और कंपनियों के लिए एक बड़े काम का फीचर साबित होगा।

WhatsApp ने अपने इस चैनल फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि यह लोगों और संगठनों की ओर से सीधे WhatsApp में महत्वपूर्ण अपडेट पाने का एक सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट तरीका है। हम ‘चैनल’ को ‘अपडेट’ नाम के एक नए टैब में लेकर आ रहे हैं, जहां आपको ‘स्टेटस’ और फॉलो किए जा रहे चैनल दिखाई देंगे। WhatsApp Channels फीचर को कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत सहित और देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Previous articleहैवानियत की हद: प्रेमिका के किए टुकड़े! कुकर में उबाले, फिर मिक्सी में पीसा और गटर में बहाया
Next articleउत्तराखंड: पहाड़ी जिलों के लिए मौसम का अलर्ट, इस दिन पहुंचेगा मानसून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here