चारधाम यात्रा मार्ग पर दो हादसे, दो लोगों ने गंवाई जान

0

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे के पास हुए हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवकों की मोटर साइकिल खाई में गिरने से हादसा हुआ। वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा पर निकले गुजरात के तीर्थयात्रियों का वाहन सड़क पर पलट गया।

बता दें कि रविवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल सवार कुनसाला निवासी कुलदीप सिंह राणा की बडकोट में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा राना गांव निवासी सोहन सिंह चौहान की हालत गंभीर होने के कारण प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ पवन रावत ने सोहन सिंह चौहान की हालत को गंभीर बताया। देहरादून ले जाते समय नौगांव डामटा के बीच सोहन की भी मौत हो गई।

चारधाम यात्रा पर निकले थे गुजरात के तीर्थयात्री
दूसरी तरफ घनसाली से 30 किमी पहले केमुण्डा खाल मंदिर के पास घनसाली की और एक वाहन टेम्पो ट्रेवर्लस सड़क पर पलट गया है। चौकी चमियाला थाना घनसाली द्वारा राहत वचाव कार्य किया गया। चौटिल चार  यात्रियों को रेस्क्यू  कर उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। वाहन में गुजरात के कुल नौ तीर्थयात्री सवार थे। जो चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी से केदारनाथ के लिए निकले थे। तभी अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वाहन स़ड़क पर पलट गया था। सभी नौ यात्रियों में से तीन घायलों का बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार किया गया है। जबकि एक व्यक्ति के सीने में चोट है जिसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

Previous articleचढ़ते पारे ने बढ़ाई यूपीसीएल के लिए और मुश्किलें, 5.5 करोड़ यूनिट तक पहुंची बिजली की मांग
Next articleरील बनाने का चस्का युवती को पड़ा भारी, पुलिस ने थमाया छह हजार का चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here