उत्तराखंड : बॉक्सिंग के लिए खुशखबरी, इन्होंने हासिल की ये सफलता

0

उत्तराखंड बॉक्सिंग के आर ओ सी चैयरमैन जोगेंदर बोरा ने काठमांडू नेपाल में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जज रेफरी की परीक्षा पास की है। इससे पुर्व जोगेंदर बोरा 2010 से राष्ट्रीय रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं।

इन्होंने महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिलेक्शन ट्रायल में, 2022 मैं एशियन चैंपियनशिप सिलेक्शन ट्रायल और कॉमनवेल्थ सेलेक्शन ट्रायल में जज रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं।

इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी महासचिव हेमंता और आर ओ सी चेयरमैन नरेंद्र निर्वाण जी IBA instructor श्री लेनी डिगामा जी सुरेंद्र सेंडिल जी वीरेंद्र ठाकुर डा. धर्मेंद्र भट्ट जी (एशियन मेडलिस्ट) और

उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष  मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतराष्ट्रीय कोच श्री देवेंद्र चंद्र भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज संजीव पौरी, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज  जोगेंद्र सौंन, डॉ. भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, प्रकाश शर्मा, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, और वेंडी स्कूल के एम डी डॉ विकल बवाड़ी, अंतराष्ट्रीय कोच मुकेश बेलवाल, जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

 

Previous articleउत्तराखंड : राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी संपन्न, 12 राज्यों के 112 साहित्यकार हुए शामिल
Next articleतेजी से बढ़ रहा Cyclone Biporjoy, महाराष्ट्र और गुजरात में अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here