हरिद्वार। आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होकर सबको पैसे कमाने का चस्का चढ़ा है। वहीं रील बनाने के लिए युवाओं में खतरनाक स्टंटबाजी करने का क्रेज भी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए अब पुलिस भी एक्शन मोड पर है और ऐसे युवाओं पर सख्त एक्शन ले रही है। ऐसे ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां के बुलेट पर पांच युवक सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे थे। लेकिन युवकों को बुलेट में स्टंट कर भौकाल बनाना महंगा पड़ गया। जैसे ही पेट्रोलिंग पुलिस बुलेट पर स्टंट कर रहे युवकों के समीप पहुंची तो युवक घबरा गए। बुलेट पर स्टंटबाजी कर युवक के दोस्त पुलिस को देखकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बुलेट को सीज कर दिया और पकड़े गए दो युवकों को माफी मांगने के बाद छोड़ा।
क्या आपको अपने बच्चों 🧑🏻👩🏻
ऐसे जानलेवा शौक के बारे मेंपता है ❓
इससे पहले कि बहुत देर हो जाए
उन्हें दोस्त बनकर समझाएं ❗हरिद्वार पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर #preciouslife #zindagi #safetymatters #TrafficRules #riskfactors#Uttrakhand_police #Haridwar_police pic.twitter.com/0jprhacwwP
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 10, 2023
दरअसल, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक बुलेट पर 5 युवक सवार थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की जीप राउंड पर थी, जिनकी नजर इन युवकों पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने जैसे ही इन्हें रोका तो तीन युवक फरार हो गए, जबकि दो युवकों को पुलिस थाने ले आई। पथरी के थाना अध्यक्ष रमेश तनवार ने बताया कि एक युवक अपने साथियों के साथ बुलेट पर स्टंटबाजी करता हुआ जा रहा था। इस दौरान थाने की जिप्सी भी राउंड पर थी, जिसमें सवार पुलिसकर्मियों की नजर इस युवक पर पड़ गई। एक बुलेट पर पांच युवक बैठे थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। पुलिस ने जैसे ही इन युवकों को रोका तो तीन युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे दोबारा ऐसे ना करने की हिदायत दी है। साथ ही युवकों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा ना करने का भरोसा दिया है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में स्टंटबाजी करने वाले युवकों को बख्शा नहीं जाएगा।