दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक डोली धरती, यह रहा भूकंप का केंद्र

0

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में था। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप महसूस किया गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ में मंगलवार करीब डेढ़ बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के आसपास महसूस किए गए हैं। इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है। दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।

Previous articleये कैसा मजाक! सुबह एग्जाम और आधी रात को आया CUET परीक्षा का ईमेल, बच्चों का छूटा पेपर
Next articleश्रीनगर मेडिकल कॉलेज को जीनोम सिक्वेंसिंग लैब की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here