उत्तराखंड में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, प्रशासन ने कसी कमर

0

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ गया है। इस कारण राजस्थान के जालोर और बाड़मेर जिलों के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई है। IMD ने जालोर और बाड़मेर के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है और क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक वर्षा हो सकती है।

अब आईएमडी के हालिया अपडेट में बताया गया कि राजस्थान के साथ-साथ पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पर भी इस तूफान का असर पड़ेगा। 18 जून से उत्तराखंड में बिपोरजॉय तूफान का असर पड़ने वाला है। बता दें कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 18 जून तक बारिश और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 16 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 17 जून को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा।

इसके अलावा 18 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी है। वही 19 जून के लिए भी यही अलर्ट रहेगा। वहीं प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है, ऐेसे में खराब मौसम यात्रा पर खलल डाल सकता है वहीं तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में प्रशासन खतरे से निपटने के लिए तैयारी जुट चुका है।

Previous articleसीएम धामी से मिला दिल्ली का मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, लव और लैंड जिहाद पर की चर्चा
Next articleकेदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने पर फिर विवाद, BKTC ने बताया षडयंत्र का हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here