चालबाज चीनः लेह से 382 किमी दूर तैनात किये फाइटर जेट और मिसाइल

0

चीन एक ओर भारत से बातचीत कर सीमा पर तनाव घटाने की बात कर रहा है। तो दूसरी ओर वह लेह से 382 किमी दूर होटान एयरबेस पर अपनी सैन्य तैयारियों में जुटा है। जहां उसने अपने फाइटर जेट और मिसाइलों के नए जखीरों को तैनात कर दिया है। इस बात का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ। चीन हमेशा से डबल गेम खेलने वाला मुल्क है, एक ओर वह शांति की बात करता है दूसरी ओर अपने नापाक हरकतों को अंजाम देता है।

नई दिल्लीः लद्दाख में जारी गतिरोध को हल करने के लिए भारत के साथ डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर बातचीत के दौरान चीन अपनी नापाक चाल से बाज नहीं आ रहा है। हाल में ही ली गई सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन ने लेह से 382 किलोमीटर दूर होटान एयरबेस पर अपने लड़ाकू विमान और मिसाइलों के नए जखीरों को तैनात किये हैं।

  • हाइलाइट्स
  • चीन ने लेह से 382 किमी दूर तैनात किए लड़ाकू विमान और मिसाइल
  • शिनजियांग प्रांत में स्थित इस एयरबेस से मिनटों में लद्दाख आ सकते हैं चीनी फाइटर
  • भारत भी लगातार कर रहा कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग
  • चीन और भारत में डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर बातचीत जारी
  • फिंगर 4 और हॉट स्प्रिंग एरिया में तनाव बरकरार

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट की सैटलाइट तस्वीरों के अनुसार, चीन ने शिनजियांग प्रांत में होटान एयरबेस को भारत के खिलाफ रणनीतिक रूप से मजबूत कर दिया है। यहां फाइटर एयरक्राफ्ट के अलावा, अर्ली वार्निंग अवाक्स एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती की गई है। इस एयरपोर्ट पर जिन एयरक्राफ्ट की तैनाती की गई है उनमें शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट और शेयनांग की फाल्कर शामिल हैं। इसके अलावा जिस अवाक्स को यहां तैनात किया गया है वह शनाक्सी वाई-8जी और केजे-500 हैं।

Previous articleसमीक्षा: उम्दा हों ग्रोथ सेंटरों के उत्पाद, विपणन और गुणवत्ता पर दिया जाय ध्यान: CM
Next articleकोरोना संकटः सूबे के चार जिले 2 दिन के लिए लाॅकडाउन, आदेश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here