नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, यहां खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

0

अल्मोड़ा। देवभूमि में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज अल्मोड़ा के फलसीमा के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है।

अल्मोड़ा के फलसीमा क्षेत्र में एक कार 700 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। बहरहाल, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि हवालबाग के उडयारी गांव निवासी सुनील आर्या वाहन से जैसे ही फलसीमा के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर करीब सात सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार गिरने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर सहायता के लिए पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी, फायर सर्विस, एसडीआरएफ समेत एसएसबी के जवानों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वाहन चालक सुनील को बाहर निकाला।

सीओ विमल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान कार में एक ही व्यक्ति सवार मिला। वाहन चालक के मूर्छित होने से कार सवार लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे घटनास्थल के आसपास खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

Previous articleसीएम धामी ने किया दून अस्पताल की नई बिल्डिंग का औचक निरीक्षण, सुविधाओं पर दिखे संतुष्ट 
Next articleInternational Yoga Day 2023: देश भर में योग दिवस की धूम, बाबा रामदेव के साथ सीएम धामी ने किया योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here