तो…..हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हरक!

0

कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच इशारों ही इशारों में हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी तंज कसा है। इसके अलावा उन्होंने फिर से हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने तो कहा भी नहीं है कि वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने मन की बात सबके सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का आदेश हुआ तो वह हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए हरक ने कहा कि वर्ष 2014 में वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। लेकिन आज वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर 200 प्रतिशत आश्वस्त हैं।

हरक ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने कई धुरंधर नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ा और उन्हें हराया। उन्होंने तंज किया कि हरीश रावत अल्मोड़ा से लोकसभा हारे, लालकुआं से विधानसभा या फिर किच्छा और हरिद्वार से हारे, लेकिन यह बात भी सही है कि, उन्हें धारचूला से लेकर उत्तरकाशी तक हर कोई जानता है।

 

Previous articleउत्तराखंड में 4000 से अधिक शिक्षकों के तबादले, पढ़िए पूरी खबर
Next articleCBSE के 10 स्कूलों की 10वीं और 12वीं की मान्यता रद्द, यहां देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here