केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुधवार से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

0

केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुधवार को टिकटों की बुकिंग होगी। आईआरसीटीसी के माध्यम से ये बुकिंग की जाएगी, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आगामी 30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है। इससे बाद की अवधि के लिए बाद में विंडो खोली जाएगी। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से सात कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है

ऐसे करें बुकिंग 

हेली टिकटों की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट  www.heliyatra.irctc.co.in पर आवेदन करना होगा, जहां आप अपनी लॉग इन आईडी बनाएंगे। इसके बाद आपकी बुकिंग प्रोफाइल खुल जाएगी, जहां आपको हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करना होगा। फिर यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में बताना होगा, जैसे यात्रा की तिथि और टाइम, यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या सहित अन्य जानाकरी देनी होंगी। एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाए, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। मोबाइल पर आए ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान होगा, फिर आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

 

Previous articleCBSE के 10 स्कूलों की 10वीं और 12वीं की मान्यता रद्द, यहां देखें लिस्ट
Next articleआम परिवार की थाली से गायब हाे रही सब्जियां, आसमान छू रहे दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here