दिल्ली-देहरादून हाईवे होगा वनवे, जानें वजह

0

दिल्ली देहरादून हाईवे पर कांवड़ यात्रा को लेकर जोन का रूट डायवर्जन प्लान जारी हो चुका है।  यह प्लान 4 जुलाई से लागू होकर 16 जुलाई की शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा। दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच-58) 4 जुलाई से वन वे होगा, जबकि 9 जुलाई से सामान्य वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी/एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहन झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा से पचेण्डा बाईपास, भोपा बाइपास, सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज से कस्बा मवाना पुलिस चौकी, किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर बाइपास एनएच 24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से इसी रूट से वापसी करेंगे।

देहरादून जाने के लिए : जिन वाहनों को देहरादून जाना है, वह देवबंद से तल्हेडी बुजुर्ग, नांगल, गागलहेडी, सैयद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून पहुंच सकेंगे। वापसी भी इसी रूट पर होगी।

बिजनौर से दिल्ली : ऐसे वाहन बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर बाईपास एनएच-24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली जाएंगे। इसी रूट से वाहन वापसी भी करेंगे।

मुरादाबाद से वाया बुलंदशहर होकर दिल्ली : ऐसे वाहन जिन्हें मुरादाबाद से बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली जाना है, वह अनुपशहर, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद, दादरी, नोएडा होते हुए दिल्ली तक जाएंगे और वापसी भी इसी रूट से करेंगे।

मुरादाबाद से हरियाणा पश्चिम : ऐसे वाहन अनुपशहर, बुलंदशहर, सिकन्द्राबाद, दादरी, इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे से नोएडा से हरियाणा पश्चिम पहुंचेंगे। वापस मुरादाबाद पहुंचने के लिए इसी रूट का प्रयोग करना होगा।

Previous articleKedarnath Yatra: हेल‍िकॉप्‍टर से भी ज्यादा कमा रहे खच्‍चर, की करोड़ों की कमाई
Next articleKedarnath Yatra: अब तक 90 घोड़े-खच्चरों की मौत, पिछले साल की तुलना में आई कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here