उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की गति धीमी हो गई है। धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में तीर्थयात्री कम नजर आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि इस वर्ष 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया था। तब से लेकर अभी तक करीब सवा दो माह में 32.68 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा की है। मई के पूरे माह तथा जून के प्रथम सप्ताह तक चारधाम यात्रा अपने पूरे उफान पर रही। उस समय चारधामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस माह दूसरे सप्ताह में यह संख्या 50 हजार पर आ पहुंची। तीसरे सप्ताह की समाप्ति पर चारो धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 हजार से 30 हजार के बीच आ गई। अब जून माह के अंतिम सप्ताह में मानसून के दस्तक देने के बाद चारधाम यात्रा में भारी कमी नजर आई है। अब धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों का औसत 25 हजार से भी नीचे आ चुका है।
धाम श्रद्धालुओं की संख्या
यमुनोत्री 494862
गंगोत्री 579597
केदारनाथ 1090000
बदरीनाथ 992796
हेमकुंड साहिब 110911
कुल संख्या 3268166