Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जानिए इस बार क्या है तैयारी

0

हरिद्वार। आगामी चार जुलाई से कांवड़ मेले को आयोजन होना है। ऐसे में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे कांवड़ मेले को भव्य बनाया जा सके। वहीं इस बार नगर निगम की ओर से कांवड़ियों पर जल वर्षा कराने का प्लान बनाया गया है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर जल वर्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए पांच जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर वाटर फाउंटेन लगाए जा रहे हैं, जिसका लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा।

दयानंद सरस्वती ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है, कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कांवड़ियों पर जल वर्षा वाटर फाउंटेन के माध्यम से की जाएगी। ऐसा विचार इसलिए आया क्योंकि जब कांवड़ यात्रा होती है, तब काफी धूप और गर्मी भी होती है। जिससे राहत देने के लिए इस बार वाटर फाउंटेन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है।  जिसके लिए हरिद्वार के कांवड़ पटरी पर पांच जगह देवपुरा चौक, जटवाड़ा पुल चौक, सिंहद्वार चौक, रोड़ी बेलवाला पार्किंग, बहादराबाद चौक चिन्हित किए गए हैं। 5 तारीख को इसका लोकार्पण भी कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से कांवड़ियों को काफी राहत मिलेगी। इसी के साथ दयानंद सरस्वती ने बताया कि इसकी कुल लागत 5 लाख रुपए है, जिसका टेंडर भी हो चुका है।

नगर निगम ने इस बार कांवड़ मेले को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार कांवड़ मेले के लिए 600 से ज्यादा स्टाफ को नगर निगम ने हायर किया है। 100 के करीब मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के साथ 300 के करीब टॉयलेट मेला क्षेत्र में बनाए भी गए हैं। वहीं दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार 10 से अधिक विशेष टीमें भी नगर निगम द्वारा बनाई गई हैं, जो सफाई व्यवस्था व पॉलिथीन का उपयोग ना हो, इस पर विशेष ध्यान देगी।

Previous articleराजकीय महाविद्यालयों में जल्द होगी प्राचार्यों की तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत
Next articleनशीला पदार्थ सुंघाकर रोडवेज बस में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, अब मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here