नशीला पदार्थ सुंघाकर रोडवेज बस में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, अब मुकदमा दर्ज

0

देहरादून। देहरादून में रोडवेज बस में शिक्षिका से छेड़छाड़ के मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र में शिक्षिका के साथ चलती बस में तीन व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पूरी घटना डाट काली मंदिर के आसपास की बताई जा रही है।

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की कि वह सहारनपुर जिले के एक स्कूल में पढ़ाती है। 21 जून की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए पति के साथ देहरादून आईएसबीटी पहुंची। स्कूल जाने के बाद जब पीड़िता दोपहर के बाद घर आने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवार हो गई और कंडक्टर ने उन्हें अपनी बगल वाली सीट पर बैठा दिया। इसी दौरान पीड़िता के पास बैठे एक व्यक्ति ने 3 सवारियों के लिए कंडक्टर को 500 रुपए दिए और इसके बाद कंडक्टर उठ गया और पीड़िता के अलावा दो अन्य लोग बैठ गए। इसी दौरान पास बैठे एक व्यक्ति ने पीड़िता के नाक पर स्प्रे लगे रूमाल लगा दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में चली गई। काफी देर बाद पीड़िता होश में आई तो देहरादून से पहले डाट काली मंदिर के पास टनल आने पर उनमें से एक व्यक्ति ने कंडक्टर से बस की लाइट बंद करने को कहने लगा और अंधेरा होने पर एक व्यक्ति ने पीड़िता के साथ छेड़ाखानी शुरू कर दी। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर हाथ पकड़ लिए और आशंका जताई कि इस दौरान व्यक्तियों ने वीडियो भी बनाया है। नगर कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवहन निगम की कौन सी बस थी, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Previous articleKanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जानिए इस बार क्या है तैयारी
Next articleपौड़ी की बेटी मान्या देवभूमि का नाम किया रोशन, वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए हुईं क्वालीफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here