पौड़ी की बेटी मान्या देवभूमि का नाम किया रोशन, वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए हुईं क्वालीफाई

0

कोटद्वार।  पौड़ी जिले के कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम रोशन किया है। मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया और 6 मेडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें कि कोटद्वार देवी रोड निवासी व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी मान्या देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा हैं। मान्या भाटिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है। और अब मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में  6 मेडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया।  इनमें उत्तराखंड राज्य की दो छात्राएं हैं।  पौड़ी जिले से मान्या भाटिया व रुद्रपुर से एक छात्रा ने क्वालीफाई किया है। जल्द ही इन सभी छात्राओं को फाइनल राउंड में येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

देश के टॉप 25 स्कूलों के छात्रों को पछाड़ा 

मान्यता ने बताया कि  प्रथम क्वालीफाई राउंड में देश के टॉप 25 स्कूलों के 1800 छात्र छात्राओं ने मसूरी में प्रतिभाग किया था। कोटद्वार की मान्या भाटिया ने सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर 6 मेडल अपने नाम कर विश्व स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। मान्या भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि वह भविष्य में अच्छी डॉक्टर बनना चाहती हैं। उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था उच्च स्तर की नहीं है। वहीं उभरते हुए शहर कोटद्वार में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। डाक्टर बनकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देकर जनता की सेवा में अपना योगदान देना चाहती हूं।

Previous articleनशीला पदार्थ सुंघाकर रोडवेज बस में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, अब मुकदमा दर्ज
Next articleरिश्ते हुए तार-तार! कलयुगी भाई ने अपनी ही सगी बहन से किया दुष्कर्म, बार-बार बनाया हवस का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here