ना पड़े ऐसे चक्कर में…FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला

0

देहरादून। देहरादून में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां FCI में नौकरी के नाम पर एक युवक ठगी का शिकार हुआ है। आरोप है कि एक दंपति ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। अब पीड़ित युवक ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बता दें कि थाना कैंट क्षेत्र में भारतीय खाद्य निगम दिल्ली में नौकरी के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। जब वो नौकरी के लिए गया तो ठगी का पता चला जिसके बाद मामले में युवक ने एक दंपति के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। टपकेश्वर कॉलोनी गढ़ी कैंट निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।  जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मामा की परिचित महिला से उसकी मुलाकात हुई थी। महिला ने अपने पति के बारे में बताया कि वो ओएनजीसी जोधपुर में अधिकारी पद पर तैनात है। जो अभी तक कई लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुके हैं। महिला ने अपने फोन पर नीतीश कुमार को कई लोगों के नियुक्ति पत्र भी दिखाए।

वहीं, नियुक्ति पत्र को देखकर नीतीश कुमार महिला के झांसे में आ गया। इसके बाद पति और पत्नी को भी दस्तावेज मांगे, वो नीतीश कुमार ने उन्हें दे दिए। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी ने नियुक्ति के लिए सिक्योरिटी और ट्रेनिंग के नाम पर ढाई लाख रुपए अपनी बेटी के बैंक खाते में जमा करवाए। इसके बाद 6 लाख नगद लेने के बाद महिला ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र और एक पहचान पत्र दे दिया। महिला ने उसे बताया कि उसकी नौकरी लग गई है और ट्रेनिंग के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा। नीतीश कुमार जब अपना नियुक्ति पत्र लेकर ट्रेनिंग के लिए भारतीय खाद्य निगम दिल्ली गया तो पता चला कि उसकी किसी भी तरह की कोई नियुक्ति नहीं हुई है। दिल्ली से वापस आने के बाद जब नीतीश कुमार ने अपने रुपए वापस मांगे तो पहले पति-पत्नी टालमटोल करने लगे और उसके बाद धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस मे तहरीर दी।

Previous articleबरसात में Uttarkashi के मस्ताड़ी गांव की बढ़ी मु​श्किलें, एक दर्जन घरों में पानी का रिसाव, दहशत में ग्रामीण
Next articleKanwar Yatra 2023: उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here